logo

चचोर में बड़े उत्साह के साथ गया स्वतंत्रता दिवस

*चचोर मे छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई* चचोर तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चचौर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की उपलक्ष में एक महान पर्व के रूप में मनाया गया। जहां स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई जो स्कूल प्रांगण से होते हुए बस स्टैंड एरिया से गुजरती हुई सदर बाजार होते हुए बस स्टैंड पंचायत एरिया में आकर झंडे को सलामी दी गई वहीं पशु चिकित्सालय चचोर पर भी झंडा वंदन किया गया जहां बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गया गया सहकारी उचित मूल्य की दुकान पर भी झंडा वंदन हुआ जहां जहां बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाकर सलामी दी गई। तत्व पश्चात रैली का समापन स्कूल प्रांगण में जाकर हुआ ।जहां छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई उनका उत्साहवर्धन करने के लिए सरपंच सचिव अन्य ग्रामीण जन एवं उपस्थित टीचर्स एवं स्टाफ द्वारा उनका उत्साह वर्धन किया गया एवं नन्हे-नन्हे बच्चों को पारितोषिक दिया गया वहीं सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं दोनों जनशिक्षक, प्राचार्य महोदय, अन्य टीचर्स, छात्रावास अधीक्षक गोपाल चौहान व चचोर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे,, ब्यूरो रिपोर्ट,,,, दशरथ माली चचोर

Top