logo

ग्राम पंचायत में ग्राम सभा के दौरान हुआ ई केवाईसी शिविर का आयोजन !

मनासा: मनासा तहसील के ग्राम पंचायत चिकली ब्लॉक गणेशपुरा जनपद पंचायत मनासा की ग्राम पंचायत में आज प्रधानमंत्री एव मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाया जा रहा ई केवाईसी का प्रयोजन जिसमें ग्राम पंचायत में अनेक योजनाओं पर चर्चा की तथा ग्राम में बाकी कार्यों के विकास की चर्चा की अत; शिविर में पधारे गांव के सभी किसान लोगो ने अपनी भूमि की समग्र आधार की केवाईसी शिविर में भाग लिया इस मौके ग्राम के सभी कर्मचारी पंचायत सरपंच श्रीमती शांतिबाई करण सिंग जी रावत,सचिव मदनलाल जी शर्मा, सह सचिव पंकज जी दानगर्द,राकेश रावत ,पूर्व सरपंच भेरूलाल मेघवाल सह ग्राम पंचायत पंच डॉक्टर डी आर करेसिया ओर दौलत मेघवाल पत्रकार अन्य पंचायत बॉडी और सभी ग्राम के किसान लोग मौजूद थे।

Top