logo

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उमरिया पुलिस (सायबर सेल) ने 08 लाख रूपये कीमत के 62 गुम हुये मोबाइल खोजकर उसने वास्तविक मोबाइल स्वामियों को वापस लौटाये !

मोबाइल सिर्फ एक डिवाइस नही है आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का अभिन्न हिस्सा है जिसके बिना व्यक्ति दैनिक दिनचर्या के कार्य काफी हद तक प्रभावित होते है । किसी भी व्यक्ति के मोबाइल गुम जाने पर केवल उसका सिर्फ आर्थिक नुकसान नही होता अपितु उसके मोबाइल में सुरक्षित किये गये डाटा जैसे फोटो, डाक्यूमेंट के रूप में भी उसको नुकसान उठाना पड़ता है साथ ही प्रत्येक की अपने खोये हुये मोबाइल से कुछ हद तक लगाव या यादें जुड़ी होती है । इसके लिये पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू नें आवेदको द्वारा गुम मोबाइल के प्रस्तुत किये जा रहे आवेदनो पर कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल उमरिया को निर्देशित किया गया । जिस पर सायबर सेल उमरिया ने प्राप्त शिकायतो पर कार्यवाही करते हुये मोबाइल खोजने के प्रयास जारी रखे है। सायबर सेल ने गुम मोबाइल के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर मोबाइल रिकवरी हेतु संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी से साझा की जिस पर थाना के स्टाफ द्वारा कार्यवाही करते हुये मोबाइल रिकवर किया गया। सायबर सेल द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासो एवं थानो में पदस्थ शासकीय सेवको की मदद से आज दिनांक 15.08.2024 को 08 लाख रूपये की कीमत के कुल 62 मोबाइल खोजकर उनके वास्तविक स्वामियों को वापस लौटाये जाने में सफलता प्राप्त हुई है । पूर्व में दिनांक 10.11.2023 को पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में सायबर सेल उमरिया द्वारा कार्यवाही करते हुये 150 मोबाइल खोजकर उनके वास्तविक स्वामियों को वापस लौटाये गये थे, इस प्रकार अब तक पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिया नायडू के निर्देशन में सायबर सेल उमरिया द्वारा कुल 212 मोबाइल खोजकर आवेदको को वापस किये गये है । उपरोक्त कार्यवाही में सायबर सेल उमरिया से प्रभारी उप निरीक्षक बृजकिशोर गर्ग, आर. संदीप सिंह व आर. आशीष तिवारी एवं थानो में पदस्थ शासकीय सेवको का विशेष योगदान रहा है । आज दिनांक को वापस किये गये मोबाइल फोन के आवेदको की सूचीः- आवेदनकर्ता वर्ष 2022 – सुरेश कुमार रौतेल निवासी बरदौहा, सुभाष साहू निवासी उमरिया, रामनरेश त्रिपाठी निवासी इंदवार आवेदनकर्ता वर्ष 2023 – मुकेश बैगा निवासी पाली, सपना बैगा निवासी शांतिमार्ग उमरिया, दीपक सिंह निवासी पाली, मंजू सेन निवासी चंदिया, ओमप्रकाश प्रजापति निवासी चंदिया, अनिल सिंह निवासी पाली , विवेक यादव निवासी उमरिया, गंगाराम सिंह निवासी नौरोजाबाद, अनूपम तिवारी निवासी उमरिया, शिव कुमार साहू निवासी चंदिया , गोविन्द सिहं निवासी पाली , विश्वन्था सिहं निवासी पाली, कृष्ण कुमार गुप्ता निवासी उमरिया, तेजराज सिहं निवासी उमरिया, बलि सिहं निवासी उमरिया , राज कुमार कुम्हार निवासी चंदिया, कार्तिक बैगा निवासी नौरोजाबाद , यशवंत सिहं निवासी उमरिया, प्रभात सिहं निवासी पाली , राकेश बैगा निवासी उमरिया, राजकुमार वर्मन निवासी नौरोजाबाद , सुरदीन बैगा निवासी मानपुर , रोहित मिश्रा निवासी इन्दवार , शनी कुमार कोल निवासी पाली , रामदास कोल निवासी पाली , राजकुमार गुप्ता निवासी पाली, कार्तिक पाण्डेय (बिहार) वर्तमान निवासी उमरिया , शिवदत्त बैगा निवासी उमरिया, ओमकार सिहं निवासी उमरिया , सचिन पाठक निवासी चंदिया , कमलेश रैदास निवासी उमरिया , शंकरदीन कोल निवासी उमरिया, ओम शर्मा निवासी उमरिया, धर्मेन्द्र चौधरी निवासी मानपुर, राजकुमार चौधरी निवासी मानपुर, मनोज पटेल निवासी मानपुर , ज्ञान प्रकाश पटेल निवासी मानपुर , महेश केवट निवासी मानपुर, शनि वैगा निवासी उमरिया , उमेश कुमार धुलिया निवासी उमरिया आवेदनकर्ता वर्ष 2024 – नरेन्द्रलाल जायसवाल निवासी इंदवार , सूरज प्रसाद साहू निवासी नौरोजाबाद , उमेश जयसवाल निवासी इंदवार , फागूराम सोनवानी निवासी चंदिया , ज्योति तिवारी निवासी मानपुर , ज्ञान सिंह निवासी बिलासपुर , नवीन कोल निवासी कोतवाली , शिवप्रताप सिंह निवासी इंदवार , वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी नौरोजाबाद , रामलखन केवट मानपुर , विनोद पाण्डेय इंदवार , विपिन तिवारी निवासी उमरिया , ओमप्रकाश काछी निवासी उमरिया ।

Top