logo

काम के दौरान लगा करंट,वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत बिजलीकर्मी के परिवार ने थाने में

भानपुरा : घटना गांधीसागर की है जहाँ कैलाशचंद्र महाजन जो की मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में लाइनमैन के पद पर पदस्थ है तथा दिनांक 7/03/2023 को ग्राम बड़ोदिया में ड्यूटी पर रहते हुए खम्भे पर चढ़कर लाइन का कार्य कर रहे थे । उसी वक्त कंपनी के किसी कर्मचारी द्वारा लाइन चालू कर दी गई जिसके कारण कैलाश महाजन को करंट लग कर नीचे गिर गए तथा उसके तुरंत बाद उनको प्राथमिक उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल भानपुरा भेजा गया। जहा से डॉक्टर द्वारा उनको कोटा रेफर किया गया तथा कोटा के पश्चात उनको भोपाल जेके हास्पिटल रेफर किया गया। भोपाल में डॉक्टरो द्वारा बताया गया है की उनके चारो हाथ पैर काम करना बंद हो गए है तथा कैलाश महाजन के दामाद कृष्णकांत काला ने बताया की वे हॉस्पिटल में वेंटीलेटर पर है। गांधीसागर थाने में आज कैलाश महाजन के भतीजे दिनेश पोरवाल निवासी ग्राम प्रेमपुरीया ने कानुनी कार्यवाही हेतु आवेदन दिया है। बताया जा रहा है की घटना के एक दिवस पुर्व कैलाश महाजन की किसी विभागीय कर्मचारी से काम को लेकर बहस हुई थी। शंका जताई जा रही है की घटना को अंजाम देने वाला वही शख्स हो सकता है। फिलहाल तो कैलाश महाजन जिंदगी और मौत के बीच भोपाल में संघर्ष कर रहे है। थाना प्रभारी लाखनसिंह राजपुत ने चर्चा में बताया है की आवेदन आज ही आया है। जो भी दोषी होगा उसकी जांच कर कार्यवाही की जावेगी।

Top