logo

आदिम जाति सेवा समिति सहकारी मर्यादित लैंप्स कौड़ियां 63 के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुरी में सामुदायिक भवन में खाद्यान्न रखा था जो पानी भर जाने के कारण खाद्यान्न हुआ खराब।

जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत माहुरी के वरिष्ठ समाजसेवी आनंद प्रताप सिंह, हरिहर सिंह, लक्ष्मी प्रसाद द्विवेदी, गणेश शंकर द्विवेदी प्रबंधक, नरेश सिंह, शीतल सिंह, रुपला सिंह, आदि अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जल संसाधन विभाग द्वारा जो नहर बनवाई गई थी वहां पानी निकासी का नहर नहीं बन वाया गया था, जिसके कारण पानी भर जाने के कारण पूरा खाद्यान्न नष्ट हुआ है,, उन्होंने और जानकारी देते हुए बताया है कि जबकि वहीं से पानी निकासी का रास्ता था यदि पुलिया बना दिया गया होता तो ,यह नौमत देखने को नहीं मिलती ,पुलिया ना बनाने के कारण भवन में पानी भर जाने के कारण खाद्यान्न पूरी तरह से नष्ट हो गया है।।

Top