उमरिया– प्रदेश के राज्यपाल माननीय मंगू भाई पटेल उमरिया जिले के प्रवास के दूसरे दिन प्रातः 9 बजे सड़क मार्ग द्वारा फॉरेस्ट गेस्ट हाऊस बांधवगढ़ से कुंडम जिला जबलपुर के लिए रवाना हुए। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा फॉरेस्ट गेस्ट हाऊस में भावभिनी विदाई दी गई। इसके पूर्व माननीय राज्यपाल ने डियूटी में तैनात जिला प्रशासन के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, स्टॉफ के कर्मचारियों के साथ फोटो सेशन कराया। ज्ञातव्य हो कि तेज बारिश होने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नही भर सका।