रिपोर्ट- दशरथ माली नीमच जिले के मनासा तहसील का मामला आजकल नीमच जिले के मनासा रामपुरा तहसील में रफ्तार थमने का नाम भी नहीं मिल रही है । मनासा। रामपुरा रोड पर इंदौर से आने वाली जयश्री बस मनासा तहसील के घोटा पिपलिया के यहां सामने से आ रही तेज रफ्तार से अल्टो गाड़ी को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी करीब 20 से 22 पैसेंजर गाड़ी में सवार थे सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं किसी की कोई जनहानि नहीं हुई है कार में सवार लोगों को मामूली चोटे आई है।