logo

उमरिया पुलिस ने विगत 24 घटे में 04 गुमशुदा नाबालिग बालिका को सकुशल खोजा, 02 बालिकाओं को 24 घंटे के अंदर एवं 01 गुमशुदा बालिका को गुजरात राज्य से व 01 को जिला देवास से खोजकर ले आई उमरिया पुलिस !

पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा गुम बालक – बालिकाओं के प्रकरण में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने एवं उनकी पता-तलाश हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशो के पालन एवं ऑपरेशन मुस्कान के तहत की जा रही दस्तयाबी की कार्यवाही की कड़ी में उमरिया पुलिस ने विगत 24 घटे में 04 गुमशुदा नाबालिग बालिका को सकुशल खोजकर उनके परिवारो के चेहरो पर मुस्कान वापिस लौटाई है । जिनमे से 01 को गुजरात राज्य से एवं 01 को जिला देवास से सकुशल खोजा गया । उक्त मामलो का विवरण क्रमशः इस प्रकार है – 01. दिनांक 23.08.2024 को फरियादिया निवासी ग्राम सुंदरदादर ने थाना पाली में अपनी 15 वर्षीय बालिका के घर से स्कूल जाने व शाम के वापिस न आने पर आस-पास पता तलाश करने पर न मिलने किसी अज्ञात द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की शंका जाहिर की जिस पर तत्समय अज्ञात के विरूद्ध थाना पाली में धारा 137 (2) ताहि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । 02. दिनांक 27.07.2024 को फरियादिया निवासी ग्राम रहठा द्वारा थाना नौरोजाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 14 वर्ष 09 माह उम्र की बालिका परीक्षा देने जाने को कहकर गई परंतु घर वापिस नही आयी, उसके बारे में बहुत पता किये परंतु पता नही चल सका किसी अत्रात व्यक्ति द्वारा बहलाकर ले जाने की शंका पर तत्समय थाना नौरोजाबाद में धारा 137 (2) ताहि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । 03. दिनांक 11.07.2024 को फरियादी निवासी ग्राम उजनिया द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी लड़की उम्र 16 साल 08 माह घर से फार्म भरने का कहकर गई और वापिस नही आयी किसी अंजान के द्वारा फुसलाकर ले जाने की शंका में तत्समय थाना कोतवाली में धारा 137 (2) ताहि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । 04. दिनांक 24.04.2024को फरियादी निवासी ग्राम बड़खेरा द्वारा थाना मानपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी लड़की उम्र 16 साल घर से बिना बताये कही चली गई और वापिस नही आयी जिसका कोई पता नही चल रहा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहलाकर ले जाने की शंका है रिपोर्ट पर थाना मानपुर में धारा 137 (2) ताहि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । उपरोक्त चारो प्रकरण में कायमी के तत्काल बाद से ही संबंधित थाना की पुलिस टीम द्वारा पूर्व से जारी निर्देश एवं एसओपी का पालन करते हुये गुमशुदा बालिकाओं की पता-तलाश हेतु तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी गई । जिसमें थाना पाली एवं थाना मानपुर द्वारा गुमशुदा बालिकाओं को 24 घंटे के अंदर सकुशल खोज लिया गया । शेष 02 बालिकाओं जिनकी पता-तलाश हेतु पुलिस हरसंभव प्रयास कर ही थी जिसके लिये भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये जिसके परिणामस्वरूप दोनो बालिकाओं के क्रमश गुजरात राज्य एवं जिला देवास में होने के साक्ष्य प्राप्त हुये जिस पर पुलिस टीम तुंरत संभावित स्थानो पर रवाना हुआ एवं थाना नोरोजाबाद ने गुमशुदा बालिका को गुजरात राज्य एवं थाना कोतवाली द्वारा गुमशुदा बालिका को देवास जिले से सकुशल खोजकर लाया गया । चारो मामलो में विधिवत कार्यवाही करते हुये बाल कल्याण समिति के परिमार्श के पश्चात गुमशुदा बालिकाओं को परिवार के सुपुर्द किया गया पुलिस की कार्यवाही से 24 घंटे के अंदर 04 परिवारो के चेहरो पर खुशी वापिस आई । महत्वपूर्ण भूमिकाः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक उमरिया, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया / पाली के निर्देशन / मार्गदर्शन में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग समय मेंचारो गुमशुदा की दस्तायाबी में थाना पाली से उनि सरिता ठाकुर , सउनि शशि द्विवेदी, महिला आर. मनीषा , थाना नोरोजाबाद से उनि वेद प्रकाश, सउनि कृष्ण कुमरे, आर. बृजेश यादव , थाना कोतवाली से उनि सत्यदेव यादव, महिला प्रआर हेमलता, आर. राहुल मालवीय, थाना मानपुर से उनि राजेन्द्र यादव व उनकी टीम एवं सायबर सेल से संदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

Top