मनासा प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी गुरुवार को सुबह 9 बजे से पंच कचेलिया तेली मंदिर मनासा से ढोल-ढमाकों के साथ राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सवालिया सेठ मण्डफिया तक चार दिवसीय 12 वी पैदल यात्रा की शुरुआत हुई। पंच कचेलिया तेली श्री गोपाल कृष्ण मंदिर से शुरु हुई, पैदल यात्रा मनासा बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए अल्हेड दरवाजा, सब्जी मंडी, कारगिल पहुंची। जहां नगर में पैदल यात्रा का फूलों से स्वागत किया। पैदल यात्रा प्रभम दिन मोडी माता जी रूकेगी, अगले दिन निंबाहेड़ा तीसरे दिन सांवलिया सेठ के रात में पहुच जाएगी। सुबह पंडित के वेद मंत्रो उच्चार ध्वजा चढ़ाया जाएगा। जिसमें पैदल यात्रियों के लिए सारी सुविधा खर्चा व्यवस्था श्री सांवलिया सेठ पैदल यात्रा समिति द्वारा गई है। आज गुरु वार को शुरु हुई पैदल यात्रा तीन दिन में 110 किलोमीटर करीब सफर तय कर राजस्थान के सांवलिया मंदिर पहुंच दर्शन कर आरती में शामिल होकर यात्रा का समापन होगा। पैदल यात्रा आयोजन में नगर के महिला, पुरूष बच्चे भी शामिल हुए।मनासा प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी गुरुवार को सुबह 9 बजे से पंच कचेलिया तेली मंदिर मनासा से ढोल-ढमाकों के साथ राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सवालिया सेठ मण्डफिया तक चार दिवसीय 12 वी पैदल यात्रा की शुरुआत हुई। पंच कचेलिया तेली श्री गोपाल कृष्ण मंदिर से शुरु हुई, पैदल यात्रा मनासा बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए अल्हेड दरवाजा, सब्जी मंडी, कारगिल पहुंची। जहां नगर में पैदल यात्रा का फूलों से स्वागत किया। पैदल यात्रा प्रभम दिन मोडी माता जी रूकेगी, अगले दिन निंबाहेड़ा तीसरे दिन सांवलिया सेठ के रात में पहुच जाएगी। सुबह पंडित के वेद मंत्रो उच्चार ध्वजा चढ़ाया जाएगा। जिसमें पैदल यात्रियों के लिए सारी सुविधा खर्चा व्यवस्था श्री सांवलिया सेठ पैदल यात्रा समिति द्वारा गई है। आज गुरु वार को शुरु हुई पैदल यात्रा तीन दिन में 110 किलोमीटर करीब सफर तय कर राजस्थान के सांवलिया मंदिर पहुंच दर्शन कर आरती में शामिल होकर यात्रा का समापन होगा। पैदल यात्रा आयोजन में नगर के महिला, पुरूष बच्चे भी शामिल हुए।