सिंगोली:- नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय पर पदस्थ इंस्पेक्टर जे. के. जोशी का गुरुवार रात उनके निवास स्थल पर शव मिला है, हार्ट अटैक से उनकी मौत होने की आशंका व्यक्त जताई गई है। गुरुवार देर रात मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार जोशी लंच के समय दोपहर करीब 2 बजे कार्यालय के सामने अपने किराए के मकान पर गए लेकिन वे वापस नहीं लौटे, उनकी पत्नी अर्चना जोशी ने चित्तौड़गढ़ में निवासरत रहते हुए उन्हे कई बार फोन लगाया, लेकिन जब उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। तब नारकोटिक्स कार्यालय पर एक कर्मचारी को देर शाम करीब साढ़े 7 बजे फोन लगाकर पता लगाने को कहा। नारकोटिक्स कर्मचारी ने वहां जाकर दरवाजा खटखटाया फिर भी कोई जवाब नहीं मिला। बाद में पड़ोसी के सहयोग से खिड़की से अंदर जाकर देखा तो दरवाजे के पास ही वे अचेतावस्था में नजर आए। इस आशय की सूचना मिलने के बाद उनकी पत्नी परिजनों के साथ रात करीब 11 बजे सिंगोली पहुंची। बाद में नारकोटिक्स विभाग ने अपने स्तर पर पुलिस को सूचित किया। मध्यरात्रि करीब साढ़े 12 बजे मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस थाना सिंगोली पर आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर एंबुलेंस की सहायता से हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सक दल ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।