logo

जिले में राजस्‍व महा अभियान के तहत, 3 लाख 28 हजार 115 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया, नागरिकों को उत्तम सेवाएँ उपलब्ध कराने जिले के राजस्व टीम के सफल प्रयास।

उमरिया 3 सितंबर – प्रदेश सरकार किसान, युवा तथा महिलाओ एवं गरीब वर्ग के सुविधाओ में विस्‍तार तथा उनका जीवन सहज एवं सरल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है । प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डा मोहन यादव ने प्रदेश के किसानों को राजस्‍व संबंधी समस्‍याओ के निराकरण के लिए दो चरणों में राजस्‍व महा अभियान का संचालन कर वर्षो से लंबित समस्‍याओं एवं राजस्‍व प्रकरणों का निराकरण कराया है । नागरिकों की सुविधा के लिये प्रांतव्यापी चलाए गये राजस्व महाअभियान के 2 चरण कारगर सिद्ध हुआ है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर उमरिया जिले में कलेक्‍टर धरणेन्‍द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिले में राजस्‍व अभियान का संचालन किया गया । इस कार्य में राजस्‍व अमला के साथ साथ अन्‍य विभागों का भी सहयोग लिया गया । जिसके सकारात्‍मक परिणाम सामने आए है । राजस्‍व महा अभियान 2.0 के तहत जमीन संबंधी मामलों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य के साथ चलाए गए अभियान के माध्‍यम से 3 लाख 28 हजार 115 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया है। राजस्‍व महा अभियान के माध्‍यम से नामांतरण के 209 में से सभी 209 प्रकरणों का , बंटवारा के 44 प्रकरणों में से सभी 44 प्रकरणों का, अभिलेख दुरूस्‍तगी के 563 प्रकरणों में से सभी 563 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी तरह नक्‍सा तरमीम के 67784 प्रकरणों का, समग्र लैण्‍ड ई केवायसी के 88859 प्रकरणों का, पीएम किसान ईकेवायसी के 85635 प्रकरणों का तथा आधार सीडिंग के 85021 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

Top