logo

गर परिषद सरवानिया महाराज के तत्वाधान में सरवानिया महाराज में अतिप्राचीन बाबा रामदेव मंदिर पर भादवी बीज पर भव्य भजन संध्या के आयोजन को लेकर नपा अध्यक्ष ने पत्रकारों के साथ की बैठक।

सरवानिया महाराज : नगर परिषद सरवानिया महाराज द्वारा आने वाली 5 सितम्बर को भादवी बीज पर अतिप्राचीन बाबा रामदेव मंदिर परिसर पर प्रथम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर मंगलवार को नगर परिषद में नपा अध्यक्ष ने नगर के पत्रकारों के साथ एक बैठक का आयोजन किया, जिसमे नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह जैन, सीएमओ गिरीश शर्मा, अकाउंटेंट रोहित कुमार वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि देवीलाल धनगर, पत्रकार जगदीश तिवारी, पत्रकार दिनेश वीरवाल, पत्रकार बबलू माली, पत्रकार कमलेश जैन, पत्रकार प्रकाशचन्द्र योगी, पत्रकार समरथमल डूंगरवाल सहित नपा कर्मचारी राजेश छपरीबंद, विजय कुमार दुर्गेश, कारूलाल खाती आदि उपस्थित थे। बैठक में नपा अध्यक्ष ने बताया कि 5 सितम्बर को नगर में प्रथम बार जावी रोड स्थित अतिप्राचीन बाबा रामदेव जी के मंदिर पर भव्य भजन संध्या तथा एकदिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार जगदीश वैष्णव, हिरालाल राव, लादुराम, सरिता प्रजापत द्वारा भजनो की प्रस्तुती दी जायेगी। प्रथम बार नगर में होने वाले इस विशाल आयोजन को लेकर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जा रहा। वही इस आयोजन को लेकर बाबा रामदेव मंदिर परिसर पर समुचित व्यवस्था की जा रही है। जिससे भजन संध्या में आने वाले धर्म प्रेमी जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े, समस्त क्षेत्र की जनता से अपील है कि आप सभी इस आयोजन को भव्य बनाने में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर बाबा की भजन संध्या का आनंद लें । सभी पत्रकार साथी उक्त आयोजन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर सहयोग करें। बैठक में सीएमओ गिरीश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भादवी बीज पर नगर परिषद द्वारा प्राचीन बाबा रामदेवजी मंदिर परिसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा। जिसका निर्णय नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगणो द्वारा लिया गया। यह आयोजन नगर में भादवी बीज पर प्रथम बार किया जाएगा। जिसमे 5 सितंबर गुरुवार को शाम 4 बजे नगर परिषद परिसर से बाबा रामदेवजी का ध्वजा चिन्ह बेंड बाजो के साथ बाबा रामदेव जी के मंदिर ले जाकर बाबा रामदेवजी को चढ़ाया जायेगा। इसके पश्चात विशाल भजन संध्या प्रारंभ होगी। बैठक में पत्रकारों ने भी इस आयोजन में भव्यता प्रदान करने के लिए नगर में अनाउंसमेंट व सभी समितियां को निमंत्रण एव सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने सहित कई सुझाव दिए गए।

Top