logo

भादवी बीज पर निकला बाबा रामदेव का वरघोड़ा, रिमझिम बरसात में हर्षउल्लास के साथ झुमे भक्त !

सिंगोली ! भादवी बीज पर बाबा रामदेव जी के जन्मदिवस पर बाबा रामदेव जी प्रतिमा बैवाण में विराजित कर नगर भ्रमण के लिए वरघोड़ा निकाला गया जो रामदेव मंदिर वार्ड 14 से दोपहर 4 बजे निकाला गया। इस दौरान बीच बीच में रिमझिम बारिश होती रही पर भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। डीजे की धुन पर मधुर भजनो पर भक्त नाचते हुए वरघोड़ा में शामिल हुए। पुरुष सफेद वस्त्र तो महिलाएं चूनर पहनकर शामिल हुई। वरघोड़ा पुराना बस स्टैंड, तिलस्वां चौराहा, नया बस स्टैंड होते नगर भ्रमण करने के बाद वार्ड 14 रामदेव मंदिर पहुंचा। यहां आरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया।

Top