जीरन। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला नीमच श्री सूरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री फूल सिंह परस्ते के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी कन्हैया लाल दांगी के नेतृत्व में जीरन पुलिस के द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर चैनपुरा पर नाकाबंदी करते कुछ समय बाद राजस्थान तरफ से एक वाहन आता दिखा जिसे पास आने पर रोका लोडिंग वाहन जिसका नंबर आरजे 35 जीए 2123 में अवैध गोवंश के क्रूरता पूर्वक भरे होकर परिवहन करते आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। आरोपी- दिलीप पिता कारूलाल टेलर उम्र 38 साल निवासी ग्राम चरलिया खेड़ी थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ राजस्थान सराहनीय भूमिका- उक्त कार्रवाई में निरीक्षक कन्हैया लाल दांगी, उनि. परमानंद गिरवाल, सउनि. सुरेश चंद्र सोनी, प्रआर. 365 रामप्रसाद शर्मा, आर 549 अजीज खान, आर 427 ईश्वरलाल प्रजापति आर 94 भोज राम सिंह, आर 71 राजाराम जाट, सैनिक 89 शंकर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।