logo

प्रशासनिक अनदेखी के चलते सड़क किनारे बने नाले की दिवार टुटने से हो सकता बड़ा हादसा, 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं सुधरी हालत।

*जाट* नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे श्रीपुरा पंचायत के गांव श्रीपुरा मे जाने वाला एकमात्र रास्ता जिसकी रोड पर नाले की साइड की दोनों तरफ की दीवार पूरी तरह से लगभग 2 वर्ष पहले ही क्षतिग्रस्त होकर टूट चुकी है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही का आलम यह है।कि आज तक इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।वर्तमान में क्षेत्र में प्रतिदिन भारी बारिश का दौर चल रहा है।अब हर रोज बरसात में धीरे-धीरे रोड के नीचे से मिट्टी का कटाव शुरू हो गया है।जिसके कारण रोड़ टूटना शुरू हो गया है।अगर शीघ्र ही प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो किसी बड़े हादसे के घटित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।लगभग 2 वर्ष से भी अधिक का समय गुजर जाने के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण अभी तक कोई मरम्मत नहीं की गई है।इस रोड़ से हर रोज बड़ी संख्या में कई चार पहिया व दुपहिया वाहनो सहित 5 स्कूली बसें भी मासूम नौनिहाल बच्चों को लेकर सुबह और शाम को दोनों टाईम निकलती हैं।लैकिन सड़क मरम्मत नही होने से किसी बड़ी अनहोनी घटना दुर्घटना या हादसा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता।क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणो एवं राहगीरों ने क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारीयो से मांग की है।कि शिघ्र मरम्मत कार्य शुरू करके कोई भी बड़ा हादसा होने से पूर्व हो रहे कटाव को रोकने की उचित कार्यवाही करें।अब देखना यह है।कि सम्बंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी इस गम्भीर समस्या के समाधान की तरफ कोई ध्यान देते है।या आमजन को यू ही अपने हवाल मे मरने के लिए छोड़ देते है।

Top