logo

आगामी त्यौहार के दृष्टिगत कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उमरिया पुलिस द्वारा बढ़ाई गई शायं कालीन पैदल गस्त, पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में की जा रही डेरा, हॉटल, लॉज चैकिंग।

पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू के निर्देशन में उमरिया पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुये उमरिया शहर एवं सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृण रखने के उद्देश्य से भीड़ भाड बाले स्थानो पर मुस्तैदी के साथ शायं कालीन गस्त बढाई गई है साथ ही सभी अवैध गतिविधियों पर गोपनीय ढंग से नजर रखी जा रही है जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने से रोका जा सके है । इसके साथ-साथ समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत डेरा बनाकर रहा रहे लोगो को चैक किया जा रहा एवं उनके जीवन यापन के स्त्रोतो की जानकारी एकत्रित की जा रही है साथ ही उन्हे जिले की सीमा क्षेत्र के बाहर जाने की समझाइस दी जा रही है । इसके अतिरिक्त समस्त होटल-लॉज को भी चेक किया जा रहा है, होटल लॉज के मालिको को रिकार्ड मेंटेंन रखने की सख्त हिदायत दी जा रही है किसी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु निर्देशत किया जा रहा है । शहर में घूम रहे फेरी बालो को चेक कर उन पर भी नजर रखी जा रही है ।

Top