logo

बांधवगढ़ मे चल रहे हाथी महोत्सव का हुआ समापन, आज से रहवास कैंप पर होगी गजराजों की वापसी।

उमरिया _विश्व विख्यात बांधवगढ़ नेशनल पार्क के परिक्षेत्र ताला मे पिछले 7 सितंबर से चल रहे हाथी महोत्सव का आज समापन हो गया है। हाथी महोत्सव के समापन में पधारें , मानपुर विधानसभा से विधायक सुश्री मीना सिंह, उमरिया पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू,सी एफ बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व गौरव चौधरी, डिप्टी डायरेक्टर,पी के बर्मा, उमरिया डी एफ ओ विवेक सिंह, एस डी ओ मानपुर,बी एस उप्पल, बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर नितिन गुप्ता,एन टी सी ऐ के मेंबर चंद्रमोहन खरे, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, आरो ताला एवं पर्यटन प्रभारी पुष्पा सिंह एवं बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के समस्त परिक्षेत्राधिकारी,विजय शंकर श्रीवास्तव, अर्पित मेराल, मुकेश अहिरवार,दीपक प्रजापति , स्वास्तिक जैन, राहुल किरार एवं अन्य कर्मचारियों तथा स्थानीय जन समुदाय के बीच संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह के द्वारा गणेश जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना उपरांत बांधवगढ के सबसे वयोवृद्ध 77 वर्षीय गौतम हाथी को फल खिलाकर कार्यक्रम के समापन का शुभारंभ किया,साथ ही प्रति वर्ष की भांति महावतों द्वारा जिस प्रकार हाथियों को सजाया जाता है इसमें सबसे अच्छा सजावट मे पूनम हाथी के महावत एवं उसके सहायक को प्रथम पुरस्कार एवं गणेश हाथी एवं उसके सहायक को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया है। इसके बाद समस्त हाथियों को विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा फल, गन्ना, मक्का एवं गुड़ आदि खिलाकर कार्यक्रम के समापन की ओर अग्रसर हुए। तथा समस्त हाथियों को उनके रहवास कैंपो के लिए प्रस्थान किया गया।

Top