मॉक बलवा ड्रील के दौरान बलवाईयों को रोकने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया लाठीचार्ज एवं चलाये गये टीयर गैस............ बलवा ड्रील में पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू के निर्देशन में, SDOP उमरिया डॉ. नागेन्द्र प्रताप सिंह, SDOP पाली श्री शिवचरण वोहित, सूबेदार श्री अमित विश्वकर्मा, सूबेदार श्री शरद श्रीवास्तव , थाना प्रभारी – कोतवाली, पाली, नौरोजाबाद , चंदिया, मानपुर , यातायात सहित कुल 160 अधिकारी / कर्मचारी सम्मिलित हुए। पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत् रखते हुए जिलें के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डयूटी पर मुस्तैद रहने एवं किसी भी कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए बलवा ड्रील का अभ्यास का आयोजन किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के पालन में आज दिनांक 13.09.24 को पुलिस लाइन उमरिया में बलवा ड्रिल परेड का आयोजन किया गया । बलवा ड्रिल परेड में SDOP उमरिया डॉ. नागेन्द्र प्रताप सिंह, SDOP पाली श्री शिवचरण वोहित, सूबेदार श्री अमित विश्वकर्मा, सूबेदार श्री शरद श्रीवास्तव , थाना प्रभारी – कोतवाली, पाली, नौरोजाबाद, चंदिया, मानपुर, यातायात, अजाक, महिला थाना मय थाना स्टाफ , चौकी प्रभारी – सिविल लाइन, घुनघुटी, बिलासपुर, ताला मय चौकी स्टाफ एवं पुलिस लाइन व कार्यालयीन स्टाफ एवं एसएएफ कैंप उमरिया का बल सहित कुल 160 अधिकारी / कर्मचारी ने भाग लिया । बलवा ड्रील अभ्यास के दौराव पुलिस टीम मे से कुछ के द्वारा बलवाईयों को रोल अदा किया गया जिन्हे रोकने हेतु पुलिस द्वारा अभ्यास के दौरान आवश्यक बल प्रयोग करते हुये लाठीचार्ज, टीयर गैस का प्रयोग एवं अंत में मॉक ड्रिल में गोलियों का भी उपयोग किया गया। इस दौरान सभी को टीयर गैस के उपयोग को बारीकी से समझाया गया साथ ही बरती जाने बाली सावधानियों के बारे में भी बतलाया गया । पुलिस की बलवा ड्रील के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बलवाईयों पर नियंत्रण करने हेतु लाठीचार्ज, टीयर गैस का नियमतः उपयोग करने का अभ्यास किया गया।