logo

ग्राम जाट में लोक देवता तेजाजी महाराज के पर्व तेजा दशमी को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, मंदिर परिसर से ग्राम के सभी प्रमुख मार्गो से निकाली गई श्री तेजाजी महाराज की झण्डी (धर्मध्वजा) व शोभायात्रा, शोभायात्रा में उमडा आस्था का जनसेलाब।

ग्राम यशनगर जाट में हिंदू समाज के अराध्य अति प्राचीन लोक देवता श्री तेजाजी महाराज की झंडी ( शोभायात्रा ) निकाली गई l इसके एक दिन पूर्व ही ग्राम जाट के भटवाडा मोहल्ले में प्रसिद्ध चमत्कारीक प्राचीन तेजाजी मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत रोशनी एवं फूलों की मालाओ से सजाया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तों की उपस्थिति में रात्रि जागरण का आयोजन भी किया गया। जिसमें तेजा मंडली के कलाकारों द्वारा पूरी रात आकर्षक भजनों व खेलाओ ( तेजा गीत )की प्रस्तुति दी गईl शोभायात्रा की शुरुआत भटवाडा मोहल्ला मंदिर परिषद से साय 6:15 बजे शुरू हुइ जिसमें आगे आगे झंडी ( धर्म ध्वजा ) व बड़ी संख्या में महिला पुरुष व भक्त गण तेजाजी महाराज के भजन गाते हुए खेड़ा खुट माताजी मंदिर पहुंचे वहां पर तेजाजी महाराज व बाशक देव की बामी पर पूजा अर्चना की गई l ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पर धर्म ध्वजा व सेवकों का कुमकुम तिलक व केसरिया साफा बंधा कर व भगवा दुपट्टा उड़ा कर श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया l व शोभायात्रा गांव के प्रमुख मार्ग रेगर मोहल्ला, माली मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, धाकड़ खेड़ी, पुरानी रेंज चौकी, आसान चौक, नरसिंह मंदिर, आगर मोहल्ला, होती हुई पुनः देर रात्रि यथा स्थान पहुंची जहां पर लोक देवता श्री तेजाजी महाराज की आरती कर प्रसादी वितरित की गई l सभी आयोजन के बाद मंदिर समिति के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं, सेवादारों का सफा बंधा कर व भगवा दुपट्टा उठा कर सम्मान किया गयाl शोभा यात्रा में श्री तेजपाल नाट्य कला मंडल समिति के सदस्य शंभू लाल जी सोलंकी, कालू मेवाड़ा, शंकर लाल भाट, बाबूलाल प्रजापत, शौकीन प्रजापत, शंकर लाल गुर्जर, शंभू लाल मेवाड़ा, नारायण जटिया, भूरालाल माली, मुकेश कुमार सोनी, जमनालाल प्रजापत, शंकर लाल गुर्जर, पवन पाराशर, देवीलाल धाकड़,दुर्गा लाल प्रजापत,किशन लाल प्रजापत, कन्हैया लाल प्रजापत, रतन माली,भूरा लाल माली, हिरा लाल मीणा, सत्यनारायण सुथार,गिरीश सोनी, रामचंद्र गुर्जर,वह सभी समिति के स्थाई सदस्य मंडली सदस्य व ग्रामीणजन व महिला पुरुष उपस्थित थे।

Top