logo

आगामी त्योहारों मे शान्ति व्यवस्था कायम रखने पुलिस ने किया फ्लैगमार्च।

उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर मे आगामी त्योहारों गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर नगर मे शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाए जाने के लिए नौरोजाबाद थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में नगर मे फ्लैग मार्च निकाला गया , फ्लैग मार्च की शुरुआत नौरोजाबाद थाना परिसर से हुई जो नगर के विभिन्न मार्गो बाजारपूरा. मुंडी खोली, बाबूलाइन, बस स्टैंड, पीपल चौक, पांच नंबर से होते हुए पुनः बाजारपूरा के रास्ते नौरोजाबाद थाना परिसर पहुंची, जहां पर फ्लैग मार्च का समापन हुआ।

Top