logo

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत की गई साफ सफाई।

आज दिनांक 17 सितंबर 2024 को "स्वच्छता ही सेवा" के अंतर्गत नगर परिषद नौरोज़ाबाद द्वारा प्लॉग रन का आयोजन किया गया। यह प्लॉग रन नगर परिषद कार्यालय से शुरू होकर पीपल चौक, बस स्टैंड से होते हुए वापस नगर परिषद तक सम्पन्न हुई। इसके बाद वैष्णवी पब्लिक स्कूल में स्वच्छता संवाद, स्वच्छता शपथ, छात्र-छात्राओं का सम्मान और "एक पेड़ माँ के नाम" के तहत पेड़ लगाकर सभी ने जन भागीदारी की। इस आयोजन में वैष्णवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से "स्वच्छता ही सेवा" अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष महोदया श्रीमती कुशल सिंह जी, पार्षद वार्ड नंबर 8 श्रीमती सावित्री साकेत जी,पार्षद वार्ड नंबर 15 श्रीपर्वतसिंह जी, पूर्व पार्षद एवं उपाध्यक्ष झाला नरेश पटेल जी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह जी ,राजमणि सिंहजी स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, स्वच्छता चैंपियन, आई ई सी टीम, नगरवासी, विद्यालयों की छात्र छात्राएं भी शामिल हुए और इस अभियान के शुभारंभ में अपना योगदान दिया।

Top