logo

अनंत चतुर्दशी पर नगर में निकला भव्य चल समारोह, भक्तों ने नाचते गाते पूजा अर्चना कर ब्राह्मणी नदी तट किया गणपति विसर्जन।

सिंगोली:- गणेश चतुर्थी से प्रारंभ हुए गणेशोत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी पर विशाल चल समारोह निकालकर गणेश विसर्जन के साथ हुआ। नगर में अनेक स्थानों पर गणपति स्थापना की गई थी जहां हर रोज आरती पूजा के साथ गरबे का आयोजन भी हुआ। प्रमुख रुप से स्थानीय बजरंग व्यायाम शाला परिसर ,किलेश्वर बालाजी ,तलाई वाले बालाजी ,माधव विलास बापू बाजार मे गणेशोत्सव की जबरदस्त धुम रही। दस दिवसीय गणेशोत्सव का आज अनंत चतुर्दशी पर नगर में विशाल चल समारोह निकालकर ब्राह्मणी नदी के तट पर गणेश विसर्जन कर समापन हुआ। आज निकले चल समारोह की शुरुआत बजरंग व्यायाम शाला से हुई ओर बापू बाजार पहुंची जहां किलेश्वर बालाजी तलाई वाले बालाजी माधव विलास के गणपति के अलावा नगर में अन्य स्थानों पर विराजित गणपति का भव्य शोभायात्रा के रूप में चल समारोह निकाला जो नगर भ्रमण कर नदी तट पर पहुंचा जहां विधि-विधान से पूजन कर गणपति बप्पा का अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ विसर्जन किया। शोभायात्रा के दौरान रास्ते भर भक्त नाचते-गाते चल रहे थे। आज निकले चल समारोह में प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार राजेश सोनी थाना प्रभारी बी एल भाबर सहित सभी लोग अलर्ट मोड़ पर रहें।

Top