सिंगोली। नगर के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री संयत सागर जी महाराज के सानिध्य मे दशलक्षण महापर्व पर धुमधाम के साथ मनाया गया पर्युषण महापर्व के अन्तिम दिन 18 सितम्बर को क्षमावाणी पर्व प्रातः काल श्री जी का अभिषेक व शान्तिधारा व संगीतमय पुजन हुआ व उसके बाद मुनिश्री के मंगल प्रवचन हुए दोपहर एक बजे श्रीजी की भव्य शोभायात्रा मन्दिर जी प्रारम्भ हुई जो नगर आजाद चोपाटी अहिसापथ पुराना बस स्टेंड नया बस स्टेंड बापु बाजार होते हुए मन्दिर जी पहुंचे जहा बधाई गीत के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ व भगवान का अभिषेक व शांतिधारा हुई व उसके बाद पाठशाला मे बच्चों को पढ़ाने वाली दिदीयो का समाजजनों द्वारा सम्मान किया गया वही उसके बाद मुनिश्री के मंगल प्रवचन व सभी समाजजनों ने सामुहिक क्षमावाणी पर्व मनाकर एक दुसरे से गतवर्ष हुई गतली की क्षमायाचना मांगी जुलूस में महिला मण्डल केसरिया साड़ी पहनकर आगे चल रही थी तो युवावर्ग व पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र पहनकर चल रहे थे सभी नाचते गाते भगवान के जयकारों के साथ चल रहे थे इस अवसर पर सभी समाजजन उपस्थित थे।