दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद अंतर्गत पठारी रेलवे फाटक के समीप का है। सिलेंडर से भरा ट्रक कटनी की तरफ से शहडोल की तरफ जा रहा था वही दूसरा ट्रक शहडोल से उमरिया की तरफ जा रहा था सड़क खराब होने की वजह से अनियंत्रित होकर दोनों ट्रक आपस में भिड़ गए। फिलहाल कोई जनानी नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार यह घटना पथरी फाटक के पास ट्रक क्रमांक एमपी 04 जी बी 6328 मैं सिलेंडर लोड था। वही दूसरा ट्रक क्रमांक सी जी 10 स 3373 जो की शहडोल से कटनी की तरफ जा रहा था। सिलेंडर से भरा ट्रक चालक बबलू श्रीपाल उम्र 35 वर्ष को गंभीर चोट आने की वजह से तत्काल शहडोल में भर्ती कराया गया। यह कोई पहला मामला नहीं है टी बी सी एल कंपनी की लापरवाही की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई बड़े हादसे हुए कई लोगों की जान भी जा चुकी हैं। इसके बावजूद भी सड़क मरम्मत का कार्य महज खानापूर्ति कर छोड़ दिया जाता है। 2 से 4 दोनों के अंदर राष्ट्रीय राजमार्ग फिर से बदहाली के हाल में आ जाती है। जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली खबरों के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया गया। इसके बावजूद भी सड़कों का वही हाल बना रहता हैं।