उमरिया- अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में पाली पुलिस थाना प्रभारी मदनलाल मरावी की उपस्थिति में युवा टीम उमरिया द्वारा बस्तियों में 10 असहाय व जरूरतमंद वृद्धजनों को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।वृद्ध दलवीर बैगा,श्यामलाल कोल,दद्दू बैगा,गुलविया बाई,जगदीश कोल उपस्थित रहे।सम्मानित होने के बाद माहौल अजीब हो गया। बुजुर्गों से जब कुछ बोलने को कहा गया तो उनकी आंखें नम हो गई और गला भर आया। जहां अपनों ने डटकर कर बाहर कर दिया वहीं गैरों के हाथों प्यार पाकर जिंदगी जीने की थोड़ी उम्मीद बढ़ गई। पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने कहा कि आज घर-घर में बुजुर्ग हैं। सभी इज्जत से जीना चाहते हैं। लेकिन, आज कल लोग बुजुर्ग का सम्मान नहीं कर रहे। उन्हें वृद्धाश्रम पहुंचा दे रहे रहें। इसे हर हाल में रोकने की जरूरत है।वर्तमान में युवा पीढ़ी को अपने वृद्धजन का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि उनको सिर्फ आप से सम्मान की ही अपेक्षा होती है। युवा हिमांशु तिवारी ने कहा की बुजुर्ग ही हमारी धरोहर है हमें इन्हें सहजकर रखने का दायित्व भी हम सभी का है। इनके आशीर्वाद से हम सभी जीवन में खुशहाल रह पाएंगे।जिस समाज को मार्गदर्शन मिलता है, जिससे समाज आगे बढ़ सके व प्रगति कर सके, इसके लिए हमेशा वृद्धजन का ही सहयोग लेना चाहिए।वृद्धजनों का मार्गदर्शन हमेशा समाज व परिवार को एक नयी दिशा प्रदान करता हैं। वृद्धजन हमेशा मार्गदर्शक के रूप में रहते है। इस दौरान पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, आरक्षक रेवा शंकर, युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,साक्षी रैदास, सुरभि बैगा,राज कोल,मनीष बैगा व सभी उपस्थित रहे।