logo

मुनिश्री का भव्य संयम दीक्षा दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।

सिंगोली:- नगर के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर विराजमान चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री संयत सागर जी महाराज का 7 वा॑ संयम दीक्षा दिवस बड़े धुमधाम के साथ 6 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा समाज के पारस जैन ने बताया कि समाज के आसीन पुण्योदय से मेवाड़ प्रान्त कि धार्मिक नगरी सिंगोली में वर्षायोग हेतु विराजमान मुनिश्री संयत सागर जी महाराज का संयम दीक्षा दिवस मनाने का सोभाग्य प्राप्त हो रहा है इस दोरान 6 अक्टूबर रविवार को प्रातः काल 6:30 बजे श्रीजी का अभिषेक एवं शान्तिधारा प्रातः 8 बजे मंगलाचरण चित्र अनावरण दिप प्रज्वलन आचार्य श्री कि संगीतमय पुजन मुनिश्री का पाद प्रक्षालन मुनिश्री को शात्र दान व उसके बाद मुनिश्री के मंगल प्रवचन होंगे प्रातः 11 बजे मुनिश्री कि आहारचर्या सायं काल 5:30 से आचार्य भक्ति एवं मंगल आरती होगी उपरोक्त कार्यक्रम श्री शान्तिसागर सभा मण्डपम मे आयोजित होंगे इस अवसर पर नगर सहित आसपास के नगरों से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहेंगे।

Top