सिंगोली:- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मध्यप्रदेश के सभी जिलों के चिन्हित स्वास्थ्य केंद्रों सहित दिनाँक 2/10/2024 बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली में Birth Waiting Room( प्रसव प्रतीक्षालय )का उद्घाटन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर को कम करना है एवं गर्भवती महिलाओं को उचित सुविधा प्रदान करना है। नए प्रसव प्रतीक्षालय में 6 बेड की सुचारू रूप से व्यवस्था लागू की गई जिसमे रोगी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।प्रसव प्रतीक्षालय का उद्घाटन नगर अध्यक्ष श्रीमान सुरेश जी जैन,भाजपा जिला महामंत्री श्रीमान अशोक विक्रम जी सोनी द्वारा किया गया, उक्त कार्यक्रम में संस्था प्रभारी डॉ इतेश व्यास , महिला एवं प्रसूति प्रभारी डॉ सलोनी शर्मा व्यास, डॉ राहुल सिंह, डॉ भुवन जैन , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ , ए. एन एम, आशा कार्यकर्ता , आमजन एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।