logo

माता बिरासिनी देवी मंदिर बिरसिंहपुर पाली में शारदीय नवरात्रि पर्व की भव्य तैयारी लगभग पूरी।

आदिशक्ति माता बीरासिनी देवी मंदिर में साफ सफाई विद्युत् साज सज्जा कलश स्थापना हेतु कलश ग्रहो में व्यवस्था माँ बीरासिनी देवी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एस डी एम पाली टी आर नाग के कुशल मार्ग दर्शन में उनकी टीम में एस डी ओ पुलिस शिवचरण बोहित, तहसीलदार सनत कुमार सी एम ओ भूपेंद्र सिंह मंदिर में रहकर दर्शनर्थियों के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैँ मंदिर प्रांगण में आने जाने वाले दर्शनर्थियों के जवारा कलश बुवाने की रसीद कटवाने के लिए पूर्व की भांति कार्यालय के बगल और ज्योति कलश गृह प्रांगण में बने शेड में व्यवस्था की गयी हैँ, कलशों की स्थापना के लिए खाद मिट्टी बीज और जल के लिए नल मंदिर के पूर्व की ओर मेला ग्राउंड की सीढीयों के पास स्थान व्यवस्थित किया गया हैँ. ज्योति कलशों के लिए ज्योति कलश ग्रहो में कलशों में नंबरिंग कर दिया गया जिससे कलश स्थापना कराने वाले श्रद्धालु भक्त सहज सरल और सुगम व्यवस्थित ढंग से अपने कलश स्थापित प्रज्वलित करा सके.* *जवारा कलश एक दान राशि 100 रूपये, ज्योति कलश घी 1250रूपये, ज्योति कलश तेल 750 रूपये, आजीवन ज्योति कलश घी 20 हजार रूपये, आजीवन ज्योति कलश तेल 7500 रूपये निर्धारित है.* *03अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को प्रातः शुभ मुहूर्त में माँ बीरासिनी देवी मंदिर प्रबंधन समिति के संरक्षक कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन द्वारा मंदिर के गर्भग्रह में माँ बीरासिनी देवी किया पूजा अर्चना कर प्रथम कलश किया स्थापना किया जाएगी तत्पश्चात श्रद्धालु भक्त अपने कलशों को स्थापित करेंगे.* *मंदिर में समुचित सुरक्षा हेतु पूरे प्रांगण में जगह जगह सीसी कैमरे लगाए गए हैँ जूते चप्पलों के रखने का स्थान निर्धारित किया गया है आगंतुक भक्तों से निर्धारित स्थान पर अपने जूते रखें.* *मंदिर गेट के आस पास बाजार और सडक में दुपहिया वाहन, कार अन्य चार पहिया वाहनों की पार्किंग एवं प्रवेश प्रतिबंधित होगा.* सडक में दुकान ना लगाएंगे नालियों के बाहर दुकान लगाने आवागमन में बाधा होगी चालान सामान जप्ती कानूनी कार्यवाही आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध किया जायेगा.* *नौ दिनों के नवरात्रि पर्व में हजारों हजार भक्त माता बीरासिनी देवी मंदिर पाली पर्व में दूर दूर से छत्तीसगढ़, महाकौशल, गोंडवाना, विंध्य,सरगुजा के साथ बुन्देल खंड बघेल खंड से भक्त हर साल आते है यहाँ पूजन हवन पाठ मुंडन कर्ण छेदन संस्कार कराने नवरात्रि में भारी संख्या में भक्त सपरिवार पहुँचते है।

Top