उमरिया जिले के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से महज चार किलोमीटर दूर उचेहरा गांव में स्थित मां ज्वालाधाम के दरबार में नवरात्र पर्व के शुभ अवसर पर माँ की आराधना करने के लिए भक्तो का सैलाब उमड़ रहा है। मां ज्वाला की सुबह शाम विशेष पूजा आराधना आरती के साथ दिनभर भंडारे का प्रसाद वितरण किया जा रहा है। मंदिर के प्रधान पुजारी भंडारी सिंह ने बताया कि शारदेय नवरात्र पर्व में भक्तों द्वारा मातारानी के दरबार में मन्नत कलश स्थापित किए जा रहे है जो अभी तक लगभग 3500,सौ, कलश हो चुके है इनका विसर्जन 13.तारीख को किया जाएगा। बताया गया है कि मन्नत रखने वाले भक्त मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन भी स्वयं करते है जिनके लिए मंदिर समिति द्वारा पूरा - सहयोग प्रदान किया जाता है। उल्लेखनीय है कि मां ज्वालाधाम उचेहरा पूरे देश प्रदेश में शक्तिपीठ के नाम से विख्यात है।