सिंगोली ! नगर परिषद सिंगोली द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरूवार 3 अक्टूबर रात से रामलीला का मंचन पद्मावती सामुदायिक भवन कोटा रोड़ पर शुरू हुआ। 12 दिनों तक चलने वाला रामलीला मंचन का समापन 12 अक्टूबर को भरत मिलाप के साथ संपन्न होगा। हरि ॐ नारायण नाट्य कला मण्डल नागौर के बेहतरीन कलाकारो द्वारा प्रतिदिन रात्री 8:00 से 11:00 बजे तक भाव विभोर कर देने वाली रामलीला का मंचन किया जा रहा है दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष लता शर्मा व उपाध्यक्ष सुनील सोनी ने बताया कि गुरूवार को रावण के जन्म के साथ ही रामलीला का मंचन शुरू हुआ व चौथे दिन श्रीराम स्वंयवर एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद का उत्कृष्ट दृश्य प्रस्तुत किया गया नगर में पिछले कई वर्षों से लगातार रामलीला के मंचन का आयोजन हो रहा है। आसपास के दर्जनों गांवों के लोग सिंगोली नगर में होने वाले रामलीला के मंचन को देखने आसपास के गांवों की माता बहने व युवा पीढ़ी हर्षउल्लास के साथ पहुँच रही है व आज पाचवे दिवस की रामलीला में श्रीराम जानकी विवाह एवं कैकई मंत्रा संवाद का आकर्षक दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें सभी क्षैत्र वासियो से अधिक से अधिक संख्या में रामलला के इस विवाह आयोजन में सहभागिता कर धर्म लाभ लेने की अपील की !