नौरोजाबाद। उमरिया जिले के नगर नौरोजाबाद मे शारदेय नवरात्रि के प्रारंभ से ही दुर्गो समितियों के द्वारा जगह जगह माँ दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गईं, तथा जवारे बोए गए हैं। नौरोजाबाद नगर के बाजारपुरा, बस स्टैंड, पीपल चौक, मुंडी खोली, पांच नंबर पानी टंकी के पास, राम लीला मैदान, के अलावा नगर के विभिन्न जगहों पर दुर्गा माँ की प्रतिमा स्थापित की गईं हैं। शारदेय नवरात्र मे माता रानी के नव रूपों की पूजा वैदिक मन्त्रोंच्चार के साथ की जा रही है। शारदेय नवरात्र मे माता रानी के भक्त मां की आराधना करने में लीन हो जाते हैं तथा नवरात्र के प्रथम दिवस से ही माँ के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। नगर नौरोजाबाद मे शारदेय नवरात्र के शुरू होते ही दुर्गा समितियो के द्वारा अपने अपने दुर्गा पंडालो को आकर्षक ढंग से सजाया जाता है शारदेय नवरात्र के अष्टम दिवस पर दुर्गा समितियों के द्वारा अपने-अपने पंडालो को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक दिया जाता हैं दुर्गा पंडालो के साज सज्जा को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते है। एस ई सी एल जोहिला एरिया के राम लीला कमेटी के द्वारा नगर नौरोजाबाद के विभिन्न दुर्गा पंडालो की साज सज्जा को देखने के लिए एक टीम गठित की जाती है यह टीम लगातार नौ दिनों तक दुर्गा पंडालो की साज सज्जा, स्वच्छता, और समिति के अनुशासन पर निगरानी पर नजर रखती है दशहरे के दिन नंबर वाइज दुर्गा समितियों को पुरस्कृत किया जाता है।