logo

पूजा स्थलो, पंडालो एवं गरवा स्थलो पर सुरक्षा की दृष्टि पर उमरिया पुलिस द्वारा लगातार की जा रही पेट्रोलिंग, लगाई गई है फिक्स प्वांइट ड्यूटी।

माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन एवं DGP सर के निर्देशानुसार महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये महिला पुलिस बल के साथ की जा रही है पेट्रोलिंग* • *समस्त थाना प्रभारियों द्वारा दल-बल के साथ की जा रही है पैदल गस्त, रखी जा रही हर गतिविधियों पर नजर* नवरात्रि पर्व एवं आगामी दशहरा पर्व को ध्यान में ऱखते पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिया नायडू के निर्देशन में उमरिया पुलिस द्वारा समस्त पूजा स्थलो, पंडालो एवं गरवा स्थलो पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है । सभी जगहो पर फिक्स प्वाइंट डियूली लगाई गई है इसके साथ साथ पुलिस बल द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है । थाना प्रभारीगण अपने बल के साथ भीड़ बाले एवं संवेदनशील इलाको में लगातार पैदल गस्त कर सुरक्षा का जायजा ले रहै है साथ ही प्रत्येक गतिविधियों पर नजर भी रखी जा रही है । माननीय मुख्यमंत्री म.प्र.शासन एवं माननीय DGP म.प्र. सर द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में महिलाओं की सुरक्षा को विशेषतौर पर ध्यान में रखते हुये महिला पुलिस बल के साथ लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है । उमरिया पुलिस द्वारा सभी गितिविधियों पर ध्यान रखते हुये पूर्ण मुस्तैदी के साथ डियूटी करते हुये शहर में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाये हुये है । उमरिया पुलिस आमजन की सुरक्षा में निरंतर तत्पर है ।

Top