logo

कलेक्‍टर हिमांशु चन्द्रा ने बधावा मे प्राथमिक स्कूल एवं आंगन वाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, स्कूल में बच्‍चों से पहाड़े पूछकर उनके शैक्षणिक स्‍तर को भी परखा।

*बधावा में कृषक सुविधा केन्द्र (CHC) का निरिक्षण कर मीया वाकी पद्धति से किए गए पौधा रौपण का भी किया अवलोकन******** कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा ने बुधवार को जावद क्षेत्र के भ्रमण के दौरान रतनगढ़ के समीपस्‍थ ग्राम पंचायत बधावा में प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।कलेक्‍टर ने प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 3री में जाकर अध्‍यापन कार्य एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति का भी जायजा लिया। उन्‍होंने 3री कक्षा में 2 छात्राओं से क्रमश: 17 एवं 19 का पहाड़ा पूछकर उनके शैक्षणिक स्‍तर को भी परखा।साथ ही कक्षा 4थी में उपस्थित छात्र अनमोल एवं प्रियंका से गुणा एवं भाग के सवाल ब्‍लेक बोर्ड पर हल करवाकर उनके शैक्षणिक स्‍तर का जायजा लिया।प्रियंका व अनमोल द्वारा गणित के सवाल हल करने पर कलेक्‍टर ने दोनो बच्चो सहित शिक्षकों की सराहना की।उन्‍होंने आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज एवं उपस्थित बच्‍चों की संख्‍या,आंगनवाड़ी में उपलब्‍ध अर्ली लर्निंग कीट एवं टी.वी. स्‍क्रीन की व्‍यवस्‍था, बच्‍चों के लिए फर्नीचर एवं खेल सामग्री की उपलब्‍धता की जानकारी ली।इस दौरान कलेक्‍टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से चर्चा कर,आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज बच्‍चों में से सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के बारे में भी जानकारी ली।उन्‍होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से आंगनवाड़ी में बच्‍चों को प्रदान किए जाने वाले नाश्‍ते एवं भोजन की व्‍यवस्‍था के बारे में भी पूछा। साथ ही आंगनवाड़ी के सभी बच्‍चों के सम्‍पूर्ण टीकाकरण की जानकारी भी ली।इस दौरान कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा ने ग्राम बधावा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटर शेड योजना के तहत ग्राम बधावा में स्‍थापित किए गए कस्‍टम हायरिंग सेंटर कृषक सुविधा केन्द्र (CHC) का निरीक्षण कर, एफपीओ का गठन और सदस्‍य संख्‍या की जानकारी ली।उन्‍होंने एफपीओ के सदस्‍यों से चर्चा कर, सीएचसी सेंटर में क्षेत्र के किसानों की मांग अनुसार कृषि उपकरण यंत्र,खाद बीज एवं मुंगफली की ग्रेडिंग, क्‍लीनिंग एवं प्रोसेसिंग के उपकरण स्‍थापित करने के निर्देश भी दिए।कलेक्‍टर ने ग्राम बधावा में जल जीवन मिशन द्वारा सीसी रोड़ एवं सड़कों के रेस्‍ट्रोरेशन कार्य का भी गांव की गलियों में मौके पर अवलोकन कर, रेस्‍ट्रोरेशन कार्य की गुणवत्‍ता का भी जायजा लिया।कलेक्‍टर ने वाटरशेड परियोजना के तहत ग्राम बधावा में ग्राम पंचायत के पास 6.32 लाख की लागत से मियावाकी पद्धति से किए गए पौधारोपण कार्य का भी अवलोकन किया।इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्‍टर से गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने से ट्रांसफार्मर की समस्‍या की ओर ध्‍यान आकर्षित करवाया।साथ ही मुंगफली से ऑईल निकालने के लिए सीएचसी में मशीनें स्‍थापित करवाने का आग्रह भी किया।इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रा के साथ जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, जावद अनुविभागीय अधिकारी राजेश शाह,जनपद पंचायत जावद सीईओ आकाश धारवे,एई सचिंद्र शर्मा,ग्राम पंचायत बधावा के सरपंच धनराज मेघवाल,सचिव उमेश व्यास, भंवरलाल माली, बनवारी गुर्जर, कालूराम बंजारा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Top