नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने बुधवार को नीमच जिले के जावद विकास खंड के दूरस्थ गांव लुहारिया जाट में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत स्थापित कस्टम हायरिंग सेंटर कृषक सुविधा केंद्र का निरीक्षण कर इस सीएचसी में एफपीओ के माध्यम से किसानों की सुविधा के लिए संचालित की जा रही गतिविधियों के बारे में कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों से चर्चा की।कलेक्टर ने कहा कि एफपीओ के सभी सदस्य आपस में चर्चा कर यह निर्धारित कर ले, कि उन्हें ओर किन कृषि यंत्रो,उपकरणो एवं सुविधा की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि कृषक हित में इस सीएचसी का बेहतर उपयोग करने के लिए प्रोजेक्ट बनाए।उनको हर संभव मदद की जाएगी।किसानों ने इस दौरान कलेक्टर को बताया कि इस सीएचसी से कृषक उत्पादक संगठन से 302 किसान जुड़ चुके हैं।किसानों ने उर्वरक विक्रय का लायसेंस भी प्राप्त कर लिया है।भविष्य में गेंहू की ग्रेडिंग, क्लीनिंग,ईकाई स्थापित करने की योजना प्रस्तावित है।कृषक सुविधा केंद्र लुहारिया जाट में उर्वरक विक्रय की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।इस दौरान कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने फीता कांटकर उर्वरक विक्रय केंद्र का भी शुभारंभ किया।प्रारंभ में एफपीओ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को पुष्पहार पहनाकर एवं साफा बांधकर स्वागत किया।कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने बुधवार को रतनगढ़ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम सांडा में नदी पर वाटरशेड के तहत निर्मित स्टॉपडेम का भी मौके पर निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान स्टॉपडेम में 1 किलो मीटर तक लबालब जल भराव होना पाया गया।इस स्टॉप डेम के बनने से आस-पास के किसानों को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध हुआ है।साथ ही खेतों में स्थित जल स्त्रोतों में भी जल स्तर बढ़ा है।कलेक्टर ने स्टॉप डेम में भूमिगत जल रिचार्ज के लिए की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।इस मौके पर नीमच जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर,जावद एसडीएम राजेश शाह,नीमच जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ताराचंद मेहरा,जावद जनपद सीईओ आकाश धारवे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या मे किसान उपस्थित थे।