थाना जावरा शहर अंतर्गत दो बच्चे 3.5 वर्षीय बालक एवं 2.5 वर्षीय बालिका घर से बाहर खेलते हुए बाजार मे पहुंच गए। जो अपने घर का रास्ता भटक कर वापस घर नहीं जा पा रहे थे तथा अपने घर का पता भी नहीं बता पा रहे थे। दोनों बच्चों को चूड़ी बजट जावरा से थाना जावरा सिटी के चिता आरक्षक आर 394 लक्ष्मण नागदा व आर 1167 जीवन विश्वकर्मा द्वारा सुरक्षित इनके परिजनों तक पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा दोनों आरक्षकों को सूझबूझ से किए गए सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।