उमरिया जिले के नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन से महज चार किलोमीटर दूर माँ ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा स्थित है जहाँ आज शारदेय नवरात्र की शष्टमी मनाई जा रही है जानकारी के मुताबिक मां ज्वालाधाम शक्तिपीठ उचेहरा मे दिनांक 5/10/2024 को माँ की बैठकी मनाई गई थी, और उसी दिन श्रद्धालुओं के द्वारा मनोकामना जवारे भी बोए गए थे, साथ ही घी और तेल के मनोकामना ज्योति कलश स्थापित किए गए थे, मां ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा में बोए जवारो का विसर्जन 13/10/2024 को होगा, तथा इसी दिन मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा विशाल देवी जागरण का कार्यक्रम रखा जायेगा, उल्लेखनीय है कि आज शारदेय नवरात्र की अष्टमी पुरे देश मे बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाई जा रही है जिस कारण आज सुबह से माँ ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा में मां ज्वाला का दर्शन करने हेतु काफी तादाद मे श्रद्धालु पहुंच रहे है और मां की पूजा आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं माँ ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा के इतिहास जानकार बताते हैं कि यह स्थान आदिकाल से घोरछत्त नदी के तट पर घनघोर और विकराल जंगल के बीच विलुप्त अवस्था में मौजूद था। लेकिन मां की अपरंपार महिमा से आज चारो तरफ से सुन्दर पेड़ पौधे के हरियाली से स्वर्ग जैसा नजारा लगता है और जो भी भक्त सच्चे मन से मां ज्वाला धाम में अपनी हाजिरी लगाने आता है तो उसकी सभी मनोकामना माँ ज्वाला पूरा करती है शारदेय नवरात्र पर्व के दौरान माँ ज्वाला धाम शक्ति पीठ उचेहरा मे सुरक्षा के दृष्टिकोण से नौरोजाबाद पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद है।