logo

भक्ति भाव के साथ निकला माता रानी का ऐतिहासिक विसर्जन चल समारोह।

नौरोजाबाद // नवरात्र पर श्रद्धालुओं के द्वारा माता जगत जननी के विभिन्न रूपों की नौ दिनों तक पूजा अर्चना कर आज़ विजयदशमी के दिन नम आँखो से विदाई दी गईं, गौरतलब है की नौरोजाबाद नगर के सभी दुर्गा समितियों के द्वारा राम लीला मैदान मे विसर्जन चल समारोह के लिए माँ दुर्गा की प्रतिमाओं एकत्रीकरण किया गया,तत्पश्चात नगर के राम लीला मैदान से मां दुर्गा की प्रतिमाओं का ऐतिहासिक चल समारोह 4:00 बजे सांय को प्रारंभ हुआ, माता रानी का विसर्जन चल समारोह रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो पीपल चौक, बस स्टैंड, पांच नंबर, इंदिरा चौक , मुंडी खोली, बाजारपुरा, होते हुए नगर परिषद द्वारा जोहिला नदी के किनारे बनाए गए विसर्जन कुंड में , सभी प्रतिमाओं का विसर्जन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया, चल समारोह के दौरान डीजे और बैंड की थाप पर सभी श्रद्धालु नाचते नजर आए, साथ ही चल समारोह के दौरान राधा कृष्ण नृत्य एवं माँ दुर्गा के नव रूपों का नृत्य श्रद्धालुओ के आकर्षक का केंद्र रहा,माँ जगत जननी के चल समारोह को सफल बनाने मे नगर परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह एवं उनकी टीम, सुरक्षा के दृष्टिकोण से नौरोजाबाद नगर निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा एवं उनकी टीम एवं तहसीलदार अभय नंद शर्मा एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

Top