logo

प्राइवेट अस्पताल में गुंडागर्दी करने वालो के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर नर्सिंग स्टाफ़ ने कलेक्टर

नीमच। चौधरी नर्सिंग होम में बीते दिनों स्टाफ के साथ हुई मारपीट को लेकर चौधरी नर्सिंग होम स्टाफ़ पहुंचा कलेक्टर कार्यालय और कलेक्टर मयंक अग्रवाल के नाम सौंपा ज्ञापन जिसमें बताया कि मरीज महेश पिता लक्ष्मी नारायण के परिजनों द्वारा नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट करने व जान से मारने की कोशिश की गई थी चौधरी नर्सिंग होम में नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट की शिकायत व एफआईआर पुलिस को भी कराई गई और सीसीटीवी वीडियो तथा फोटो भी दे दिए गए थे। लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है एवं आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जिनका बाहर घूमना खतरे से खाली नहीं है यह घटना जो इस अस्पताल में हुई है वह कल को अन्य अस्पताल में भी हो सकती है। जब तक आरोपी खुलेआम घूमेंगे और उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी और मरीज व उनके परिजन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। तब तक सभी नर्सिंग स्टाफ अपनी सेवाएं अस्पतालों में नहीं देंगे। हमारे द्वारा अनिश्चितकाल तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। आरोपी के नाम मनीष गोयल पिता नंद किशोर गोयल, करण डूंगरवाल पिता पन्नालाल डूंगरवाल, कमलेश पिता प्रदीप हरीत, चौधरी नर्सिंग होम में मारपीट करने वाले यह तीनों आरोपी आदतन आरोपी है इन पर पहले भी तीन FIR हो चुकी है एवं मरिज महेश पिता लक्ष्मीनारायण के द्वारा भी डॉक्टर तथा अस्पताल स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी गई है। तथा मरीज के अन्य परिजन और पुत्री मुस्कान द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया चाकू व केची दिखाकर धमकाया गया। तोड़फोड़ करने की कोशिश की गई जो कि हम नर्सिंग स्टाफ के लिए खतरे से खाली नहीं है इसी को लेकर नर्सिंग स्टाफ के द्वारा कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार पिंकी साठे को ज्ञापन सौंपा गया व कार्यवाही की मांग की।

Top