logo

संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर के माध्यम से दिव्यांग अमित सिंह को मिली ट्रायसिकिल !

उमरिया जिले के करकेली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत किरनताल में आयोजित संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर में विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को जन हितैषी योजनाओ का लाभ वितरित किया गया । योजनाओं का लाभ पाकर हितग्राही प्रसन्न दिखाई दिए । ग्राम कारीमाटी ग्राम पंचायत सिलौडी निवासी अमर सिंह ने बताया कि उनका पुत्र अमित सिंह उम्र 16 वर्ष से सडक हादसे में दिव्यांग हो गया था, जिससे उसे चलने फिरने मे कठिनाईयों का सामना करना पडता था । दिव्यांग हो जाने की वजह स स्कूल जाने मे भी असमर्थ हो गया । अमित सिंह ने कक्षा 9वीं तक की शिक्षा प्राप्त की है । बेटे को इस समस्यां से निजात दिलाने के लिए ग्राम पंचायत किरनताल में आयोजित संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर में ट्रायसिकिल के लिए आवेदन किया गया था, जिस पर त्वरित करते हुए विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ला, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष करकेली प्रियंका मून सिंह की उपस्थिति में ट्रायसिकिल प्रदाय की गई । उनका कहना है कि अब बेटे अमित सिंह को दिनचर्या के कार्याे में किसी की मदद नही लेनी पडेगी । मैं एवं मेरा पूरा परिवार जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करता है, जिनके व्दारा आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रायसिकिल का प्रदाय किया गया । मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने दिव्यांग अमित सिंह से बातचीत कर उसे आगें की पढाई करने के लिए प्रेरित किया ।

Top