logo

भीम आर्मी द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने एवं वार्ड नंबर 2 में हो रही असुविधाओं के

शामगढ:- नगर मे शिव हनुमान मंदिर के पास पुराने बस स्टेण्ड पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर पार्क बनाकर पार्क का नामकरण बाबा साहेब अम्बेडकर के नाम पर करने को लेकर भीम आर्मी द्वारा नायब तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी को सौंपा ज्ञापन नगर मे संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा की मांग पिछले कई वर्षो से चली आ रही है पूर्व में भी भीम आर्मी द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कई बार ज्ञापन दिये गए है किन्तु आज दिनाक तक नगर में कही भी बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है। चुकिं शामगढ़ नगर मन्दसौर जिले का द्वितीय सबसे बड़ा शहर है जिसमें नगर का विकास भी हो रहा है इसी विकासशील शामगढ़ नगर में संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर के अनुयायी चाहते है कि नगर मे पुराने बस स्टेण्ड पर पार्क बनाकर संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापीत की जाये व पार्क का नामकरण बाबा साहेब अम्बेडकर के नाम पर रखा जाये ज्ञापन में मांग की गई कि पन्द्रह दिवस के अन्दर मांग स्वीकार नही की जाती है तो भीमआर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद स्वंय शामगढ़ पहुँचकर आपब साथियो के साथ धरने पर बैठेगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी। साथ ही नपा अध्यक्ष कविता यादव को ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की वार्ड न. 2 मे काफ़ी महीनों से गंदगी पसरी पड़ी है क्योंकि वार्डवासियो के पास कचरा डालने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है जिस कारण वार्ड के मुख्य चौराहे पर कचरा एकत्रित होता है जिससे वार्डवासियो को बीमारियो का सामना करना पड़ता है जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वार्डवासियों द्वारा धरना दिया जाएगा। इस मौके पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष मंगलेश सूर्यवंशी , आजाद समाज पार्टी जिला महासचिव दिलीप भुनेचा , आजाद समाज पार्टी गरोठ विधानसभा अध्यक्ष गणपत धमानिया, अर्जुन दकड़िया , मनोज बाली, प्रकाश सोलंकी, प्रहलाद बामनिया,राहुल आटेलिया, केलाश आटेलिया, सुरेश यादव, राजवीर परमार, जीवन पांडव सहित अन्य भीमआर्मी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Top