logo

नौरोजाबाद से डिंडोरी मार्ग बंद ,यात्रियों को हो रही भारी परेशानी।

नौरोजाबाद से बंधवाटोला होते हुए डिंडोरी की बस सेवा 3 महीने से बंद है, बरसात में बाढ़ से सड़क बह जाने के बाद से बंधवाटोला होते हुए ईशनपुरा होते हुए डिंडोरी यातायात पूरी तरह बंद हैं । जिस वजह से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने बताया कि पहले डिंडोरी जाने के लिए चगेरा,बंधवाटोला , ईशनपुरा बटौंधा, शाहपुर होते हुए बस सेवा उपलब्ध थी। जिससे यात्रियों का किराया भी कम लगता था और समय से डिंडोरी पहुंच जाते थे इस पूरे सफर में 2 घंटे के लगभग समय लगता था। पर मार्ग बंद हो जाने के बाद अब यात्रियों को नौरोजाबाद से डिंडोरी पहुंचने के लिए 2 बस बदलनी पड़ती है जिसके लिए रहठा होते हुए शहपुरा जाना पड़ता है जहां से दूसरी बस से डिंडोरी तक पहुंचा जाता है। जिसमें आधा दिन लग जाता है और किराया डेढ़ गुना तक बढ़ जाता है।

Top