logo

मार्च माह में राजकीय अवकाशों में भी खुला रहेगा परिवहन कार्यालय

(रिपोर्ट- श्रवण लुकड ) जालोर जिला परिवहन कार्यालय मार्च माह में राजकीय अवकाशों में भी टैक्स जमा करवाने के लिए खुला रहेगा। जिला परिवहन अधिकारी जालोर ने बताया कि वार्षिक कर जमा करवाने वाले भार वाहन स्वामी 15 मार्च, 2023 तक अपने वाहन का अग्रिम कर जमा करवा सकते हैं। 15 मार्च के पश्चात् वाहन कर जमा करवाने पर पेनल्टी सहित भुगतान करना पड़ेगा। उन्हांने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023-24 में वाहन स्वामियों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से एमनेस्टी स्कीम 2023 लाई गई है जिसके अनुसरण में जिला परिवहन कार्यालय जालोर के क्षेत्राधिकार में संचालित सभी वाहन स्वामियों को मोटरयान टैक्स व विशेष सड़क टैक्स 31 मार्च, 2023 तक जमा करवानवे पर एमनेस्टी योजना में 31 दिसम्बर, 2022 तक के ब्याज में शत-प्रतिशत छूट मिलेगी। इसी प्रकार योजनान्तर्गत ई-रवन्ना ओवरलोड भार वाहनों पर भारी छूट प्रदान की गई हैं एवं ट्रेक्टर-ट्रोली ई-रवन्ना पर अधिकतम 7500 रूपये जमा करवाकर योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता हैं।

Top