logo

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कुकड़ेश्वर में जांच करवाई  दुकानों संस्थानों से लिए खाद्य पदार्थों के 6 नमूने

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कुकड़ेश्वर में जांच करवाई दुकानों संस्थानों से लिए खाद्य पदार्थों के 6 नमूने नीमच 25 अक्टूबर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ने शुक्रवार को कुकडेश्वर में कार्यवाही करते हुए साईं कृपा किराना बस स्टैंड,श्री गणेश किराना बस स्टैंड,पोरवाल किराना बस स्टैंड ,होटल असली गुरु चेला बस स्टैंड,श्रीदेव दूध डेयरी मैन रोड , गुरुकृपा स्वीट्स बस स्टैंड कुकड़ेश्वर का निरीक्षण कर जांच करवाई की गई खाद्य सुरक्षा टीम ने चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से कुल 39 खाद्य पदार्थों की प्राथमिक जांच की और श्रीदेव दूध डेयरी से एक नमूना मिश्रित दूध लूज, गुरुकृपा स्वीट्स से एक नमूना मावा बर्फी लूज, श्री गणेश किराना स्टोर से 2 नमूने एक डेयरी बेस्ट घी पैक व एक नमूना कमल गोल्ड बेसन पैक,पोरवाल किराना स्टोर बस स्टैंड से 2 नमूने जिसमें 1 नमूना सोना ब्रांड हल्दी पाउडर पैक व एक नमूना सोना ब्रांड तेजा मिर्ची के लिये गए। जिनको जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल एवं इंदौर लेबोरेटरी भेजा जा रहा है।जांच रिपोर्टें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।,दीपावली के त्यौहार को देखते हुए इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Top