(रिपोर्ट - श्रवण लुकड ) जालोर जिला मजिस्ट्रेट निशान्त जैन ने 14 मार्च, मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले शीतला माता मेले में लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला मजिस्ट्रेट व कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि नगर परिषद जालोर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 मार्च, मंगलवार को जिला मुख्यालय पर शीतला माता मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है तथा जालोर तहसीलदार, पंचायत समिति जालोर के विकास अधिकारी व नगर परिषद जालोर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। कार्यपालक मजिस्ट्रेट मेला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करेंगे।