logo

रतनगढ़ बस स्टैंड पर हुई दुर्घटना के अगले ही दिन नगर परिषद सीएमओ गिरिश शर्मा दिखे फुल एक्शन मूड में,बस स्टैंड परिसर से हटाया अस्थायी अतिक्रमण।

रतनगढ़ बस स्टैंड पर अव्यवस्थित रखी घूमटियों को हटाकर एक लाईन में लगवाकर यात्री बसों व वाहनो के ठहरने की जगह बनाई------------------ मंगलवार को रतनगढ़ बस स्टैंड पर हुई दुर्घटना में एक महिला के घायल होने के पश्चात अगले ही दिन बुधवार को रतनगढ नगर परिषद सीएमओ गिरीश शर्मा अस्थाई अतिक्रमणकर्ताओ के खिलाफ फुल एक्शन मूड में दिखाई दिए।और स्वयं खड़े रहकर बस स्टैंड परिसर से अस्थायी अतिक्रमण हटवाया।इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड परिसर पर अलग- अलग स्थानों पर अव्यवस्थित रखी हुई गुमटियों में से एसी गुमटिया जिनमे वर्तमान में व्यवसाय होता है।उन्हें एक तरफ लाइन से रखवाया।एवं ऐसी गुमटिया जो बंद पड़ी होकर केवल जगह गैर रही है।उन्हें बस स्टैंड परिसर से एक तरफ हटवाया गया।इस दौरान सीएमओ गिरीश शर्मा के द्वारा बस स्टैंड पर व्यवसाय करने वाले फलफ्रूट एवं सब्जी विक्रेताओं की हाथ ठेला गाड़ियों को भी एक लाईन मे खड़ा करवाया गया।साथ ही बस स्टैंड पर जेसीबी मशीन की सहायता से यात्री बसो एवं अन्य वाहनों के खड़े होने के लिए अलग से जगह बनाई गई।लगभग तीन से चार घंटे तक चली इस अतिक्रमण हटाओ मुहिम में गुमटी व्यवसाईयों के द्वारा भी बिना किसी विरोध के स्वेच्छा से अपनी गुमटियों को हटाकर नगर परिषद द्वारा बताए गए स्थान पर नगर परिषद सफाई कर्मचारीयो के सहयोग से रखवाया गया।इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ गिरीश शर्मा के नेतृत्व में कस्बा पटवारी विनय तिवारी,नगर परिषद कर्मचारी गण,समस्त सफाई कर्मी,पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग का अमला पूरी मुस्तेदी के साथ डटा रहा।इस संबंध में सीएमओ गिरीश शर्मा ने बताया कि यह आगे से कोई प्रशासनिक आदेश नहीं था।लेकिन रतनगढ़ बस स्टैंड पर पिछले बहु्त समय से वाहनों के आवागमन मे हो रही अव्यवस्थाओं एवं यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए आवागमन भी बाधित न हो।एवं सभी गुमटी व्यवसाईयों को भी कोई परेशानी ना हो।एवं उनकी व्यवस्था भी बनी रहे।इसलिए स्थानीय स्तर पर यह निर्णय लिया गया।बस स्टैंड परिसर से पूरी तरह से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा।इसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।इस दौरान आम जनता ने नगर परिषद क्षेत्र की सीमा मे शासकिय जमीनो पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को भी बिना किसी भेदभाव के हटाने की प्रशासन से मांग की।

Top