एक व्यक्ति आधे घंटे तक मलबे में दबा रहा फिर भी जिंदा निकाला सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट कुकड़ेश्वर शहर के अंदर डीबीएल कंपनी द्वारा जो पाइपलाइन डाली जा रही थी उसके दौरान मनासा रोड स्थित पुल के अंदर पाइप डालने का काम चल रहा था तभी अभी सुबह कंपनी के किसी व्यक्ति के ऊपर भारी मात्रा में मिट्टी डलने से व्यक्ति अंदर दब गया आधे घंटे से ज्यादा समय हो गया है आम जनता द्वारा मशक्कत की जा रही हे ।*बड़ी मशक्कत करने के बाद मलबे के अंदर से आदमी जिंदा निकाला क्या माने भोले का चमत्कारआज दिनांक को नगर कुकड़ेश्वर पर DBL कंपनी द्वारा पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा था इस दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम राकेश पिता दीनानाथ लोहार उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश का रहने वाला था जो मिट्टी धसने से दब गया था उक्त व्यक्ति को कुकड़ेश्वर नगर वासियों द्वारा और नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी महोदय के सराहनीय कार्य द्वारा बाहर निकाल लिया गया है