नीमच 24 नवंबर 2024, राजस्व महाअभियान के तहत जिले के सभी राजस्व अधिकारी तीन दिन में सभी गांवों का सर्वे करवाकर परम्परागत अवरूद्ध रास्तों का चिन्हांकन कर सूची प्रस्तुत करे। नक्शे में बटांकन का प्रतिदिन का हल्कावार लक्ष्य निर्धारित कर शतप्रतिशत बटांकन कार्य पूरा करवाए। एस.डी.एम. नक्शा बटांकन का कार्य की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करे। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने रविवार को जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की वर्चुअल बैठक में राजस्व महअभियान के तहत राजस्व प्रकरणों के निराकरण की तहसीलवार समीक्षा करते हुए दिये। बैठक में ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी, सभी एस.डी.एम., तहसीलदारएवं नायब तहसीलदार वर्चुअली मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रा ने राजस्व महाअभियान के तहत गांव-गांव में ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री शिविर आयोजित कर शतप्रतिशत ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। ई-केवायसी शिविर में पंचायत संचिव, रोजगार सहायक के साथ ही सभी विभागों के ग्राम स्तरीय अमले का सहयोग लेने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा, किस्वामित्व योजना के तहत जिन गांवों का प्रथम प्रकाशन हो गया है, उनमें प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर प्रस्ताव भेजें। अभिलेख दुरूस्ती के प्रकरणों की सोमवार तक अनुमति जारी करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये। बैठक में कलेक्टर ने सीमांकन के प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निराकरण करवाने राजस्व महाअभियान के दौरान गांवों में आयोजित राजस्व शिविरों में आवेदकों से चर्चा कर सी.एम. हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण करनेएवं अतिक्रमण से संबंधित प्रकरणों का निराकरणकरने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए, कि राजस्व महाअभियान के सभी पैरामीटर्स पर प्रतिदिन की प्रगति बढ़ाये। अभियान की एस.डी.एम. नियमित रूप से समीक्षा करे।