logo

एको कार व मोटरसाइकिल भिड़त में दो की मौत

(रिपोर्ट, दशरथ माली चचोर) एको कार व मोटरसाइकिल भिड़त में दो की मौत शिमला रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश शिमला प्लांट के बूज बेसला के नजदीक एक मोटरसाइकिल और एको कार गाड़ी क्रमांक, आरजे 17 सीबी 4715 की आपस में भिड़त हो गई। अब यह एक्सीडेंट कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई वहीं ।सूत्रों से पता चला कि दो लोगों की मौत हो गई मोटरसाइकिल सवार राधेश्याम पिता रामलाल मीणा ग्राम बैसला एवं शंकर लाल पिता बंसी लाल भील बैसला की मौके पर मौत हो गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से दोनों शवों को रामपुरा चिकित्सालय भेजा गया आगे की कार्रवाई जारी,,

Top