(रिपोर्ट - श्रवण लुकड ) जालोर जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में सोमवार को डीओआईटी सभागार में साप्ताहिक समीक्षा की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने राज्य सरकार द्वारा बजट 2023-24 में की गई घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने बजट घोषणा 2023-24 के तहत घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए भूमि चिन्हीकरण की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ आवश्यकतानुरूप भूमि चिन्हीकरण कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बागोड़ा व बागरा में पीएचसी से सीएचसी में क्रमोन्नत किये जाने के संबंध में बीसीएमओ से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जालेर दुर्ग पर सड़क निर्माण की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पलासिया व चवरछा में स्वीकृत पशु चिकित्सा उप केन्द्र की भूमि चिन्हीकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिले में सरस डेयरी बूथ केन्द्रों की स्थापना के लिए प्राप्त हुए आवेदनों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिले में 30 मार्च को राजस्थान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्धारित कार्यक्रम स्थल चिन्हीत कर आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही वीसी के माध्यम से उपखण्ड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।