बड़ी ही सादगी के साथ संपन्न हुआ प्रेस क्लब जिला नीमच का मिलन समारोह। नीमच जिला नीमच मध्य प्रदेश आज का कार्यक्रम बहुत शानदार रहा। संख्या कम जरूर थी लेकिन सभी असली पत्रकार लोग थे। इसमें चाटुकार पत्रकार नहीं थे फेक न्यूज़ वाले पत्रकार नहीं थे जो भी थे खरे सोने जैसे थे। अध्यक्ष जी ने सभी पत्रकार साथियों का पूरा-पूरा ध्यान रखा अतिथियों को पानी भी खुद पिलाया। वे चाहते तो हमसे भी बहुत सारा काम करवा सकते थे लेकिन उन्होंने खुद ही सारी व्यवस्थाओं को संभाला। आज ग्रामीण पत्रकारों ने खुलकर अपनी बात की सबके सामने कहा अच्छा लगा। वही सभी पत्रकार साथियों के लिए हाल में ही नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की गई जहां सभी पत्रकार भाइयों द्वारा भोजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।। ,,दशरथ माली चचोर,,सदस्य प्रेस क्लब जिला नीमच।।।